सिंगरौली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता के चलते पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिले के सरई थाना क्षेत्र के देवरा गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे की खेती कर रहे आरोपी को गांजे के करीब 150 हरे पौधों के साथ गिरफ्तार किया.
सिंगरौली: गांजे के 150 पौधे बरामद, खेती करने वाला गिरफ्तार - एमपी न्यूज
पुलिस ने जिले के सरई थाना क्षेत्र के देवरा गांव में कार्रवाई करते हुए गांजे की खेती कर रहे आरोपी को गांजे के करीब 150 हरे पौधों के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने गांजे की खेती करने वाले को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक देवरा गांव में आरोपी मनमोहन सिंह गौर अपने घर के पास सब्जी के खेत में गांजे की फसल उगा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बरामद किये गये करीब 150 गांजे के पौधोों का वजन 37 किलो 500 ग्राम बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.