मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनटीपीसी की लापरवाही से ऐश डैम हुआ ओवरफ्लो, कई मवेशी लापता

सिंगरौली स्थित एनटीपीसी विंध्याचल का फ्लाई ऐश डैम ओवरफ्लो हो गया, जिसके चलते कई गांव और खेत प्रभावित हो रहे हैं.

एनटीपीसी की लापरवाही से टूटा ऐश डैम, 4 गांव प्रभावित

By

Published : Oct 7, 2019, 6:46 PM IST

सिंगरौली। जिले में 4760 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली राष्ट्र की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी विंध्याचल का फ्लाई ऐश डैम ओवरफ्लो हो गया.


दरअसल सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्याचल के राखल डैम के टूटने से करीब 4 गांव प्रभावित हुए हैं. तेलगवा, शाहपुर जुबाड़ी के लोगों के खेतों और घरों तक राख के साथ पानी पहुंच रहा है. वहीं डैम के टूटने से कई मवेशी लापता हो गएं हैं, साथ ही फसलों में भी 3 से 4 फीट राख फैल गई है, जिसके चलते खेतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

एनटीपीसी की लापरवाही से टूटा ऐश डैम, 4 गांव प्रभावित


वहीं कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने एक दिन के दौरे पर कहा था कि, प्लांट के राखड से कई डैम की हत्या की जा रही है, पर इसके बाद भी एनटीपीसी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई. राख डैम से राख बाहर रिहंद डैम में जा रही है, जिसके चलते लाखों जीव जंतुओं पर भी प्रभाव पड़ रहा है, और गंदा पानी पीने से कई बिमारियां भी फैल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details