मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मंत्री कमलेश्वर पटेल का पत्र, देखें खबर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल का एक पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पंचायत मंत्री को जिले का कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है ये भी नहीं पता है

मंत्री कमलेश्वर पटेल का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Aug 25, 2019, 10:38 AM IST

सिंगरौली। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल का एक पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पंचायत मंत्री के पत्र में जिले का कांग्रेस का जिला अध्यक्ष कौन है इस बात को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी तौर पर बहस छिड़ी हुई है. मंत्री ने पत्र में कमेटी सिंगरौली का अध्यक्ष राजकुमार त्रिपाठी को बता दिया है. जबकि मौजूदा वक्त में कांग्रेस का दस सालों से जिला अध्यक्ष तिलकराज सिंह है उस पत्र में दो पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण करवाने का मामला जुड़ा हुआ है.

मंत्री कमलेश्वर पटेल का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है की पंचायत मंत्री जिला अध्यक्ष को ये ही नहीं पता कि जिला का कांग्रेस अध्यक्ष कौन है. पंचायत मंत्री सीधी जिले के सिहावल विधानसभा के कांग्रेस विधायक है. उस पत्र में प्रभारी मंत्री तक की भी फजीहत हो रही है. कहा ये भी जा रहा है कि खनिज संसाधन और जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जयसवाल क्या बिना पढ़े ही अनुशंसा कर दी.

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद चौबे का कहना है कि कांग्रेस पार्टी मिला जुला कर सरकार बनाई है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पैसे लेकर किसी को भी लेकर जारी कर देते हैं कांग्रेस सरकार द्वारा ट्रांसफर उद्योग खोली हुई है. जिससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी नाम मंत्रियों को मालूम नहीं है.उन्होंने कमलेश्वर पटेल से इस्तीफे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details