सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के तीन दर्जन से अधिक आदतन अपराधी, निगरानी बदमाशों को थाने में तलब किया गया. जहां थाना प्रभारी ने उन्हें अपराधों से दूर रहने की नसीहत देते हुए उनकी क्लास लगाई. इस दौरान अपराधों से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई. साथ ही पुलिस का सहयोग करने की भी शपथ ली.
कोतवाली पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाशों की ली क्लास, अपराध से दूर रहने की दिलाई शपथ - mp news
सिंगरौली पुलिस ने आदतन अपराधी, निगरानीशुदा बदमाशों को कोतवाली थाने में तलब कर अपराधों से दूर रहने की नसीहत दी.
अपराध से दूर रहने की दिलाई शपथ
दरअसल कोतवाली पुलिस ने लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए बदमाशों को कोतवाली थाने में तलब किया. जहां थाना प्रभारी अरुण पांडे ने शातिर अपराधियों, निगरानीशुदा बदमाशों का डाटाबेस अपडेट किया. डाटाबेस में अपराधियों की दिनचर्या के अलावा रोजगार के साधन सहित अन्य बिंदुओं को फोटो के साथ अपडेट किया.