मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी लेकर सरकारी डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक में कर रहे प्रैक्टिस, मरीज भुगत रहे खामियाजा

सिंगरौली में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार मेडिकल लीव लगाकर निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिसकी शिकायत सीएमएचओ से की गई है.

सीएमएचओ आरपी पटेल

By

Published : Sep 19, 2019, 1:51 PM IST

सिंगरौली। एक तरफ भारी बारिश के चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में लोग डेंगू चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. तो वहीं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मौके का फायदा उठाकर मरीजों से पैसा एठने में जुटे हुए हैं. आलम ये है कि डॉक्टर अस्पताल में ड्यूटी न कर अपनी क्लिनिक में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

मामला जिला अस्पताल का है, जहां मेडिसिन के डॉक्टर संतोष कुमार ने मेडिकल लीव पर एक महीने की छुट्टी ली है, जबकि वह अपनी निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिससे दूर-दराज से इलाज कराने जिला अस्पताल आए ग्रामीण वापस लौट जाते हैं या फिर मजबूरन मोटी फीस देकर निजी क्लीनिक में इलाज कराना पड़ता है.

सिंगरौली सीएमएचओ आरपी पटेल ने बताया कि उन्हें डॉ. संतोष कुमार की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनकी छुट्टी कैंसिल कर हॉस्पिटल ज्वाइन करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है. अगर एक दिन में वे ज्वाइन नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उनका क्लिनिक भी बंद किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details