सिंगरौली।करोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था. जिसका सिंगरौली जिले में भरपूर असर देखने को मिला. इस दौरान जिले में दुकाने बंद रहीं और इक्का-दुक्का व्यक्ति ही देखने को मिले. साथ ही 5 बजे लोगों ने ताली, घंटी और शंख बजाकर कर्मवीरों का सम्मान किया.
सिंगरौली में भी दिखा 'जनता कर्फ्यू' का असर, ताली, घंटी और शंख बजाकर कर्मवीरों का सम्मान - singrouli
सिंगरौली जिला में प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरी तरह बंद रहा. वहीं 5 बजते ही लोगों ने ताली, घंटी और शंख बजाकर कर्मवीरों का सम्मान किया.
सिंगरौली में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर
दरअसल जिले में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सुझाव को लेकर प्रशासनिक अमला और पुलिस सतर्क रही. जिले की सीमाएं छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश राज्यों की सीमा को छूती हैं, जनता कर्फ्यू के चलते ये बॉर्डर पूरी तरह से बंद रहे. इस दौरान शहर में हर जगह सुनसान देखने को मिला. इसी दौरान पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को निर्देशित कर रही थी कि अपने घरों से बाहर न निकलें.