सिंगरौली। शहर में शनिवार को NCL परियोजना अमलोरी के कोल यार्ड में जबलपुर की CBI और बिजलेंस की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है. CBI की इस कार्रवाई से NCL में हड़कंप मचा हुआ है.
- सीबीआई , एनसीएल विजिलेंस और CMPDI की संयुक्त टीम कर रही कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक सीबीआई जबलपुर और बिजलेंस के करीब 18 सदस्यों की टीम ने एनसीएल परियोजना अमलोरी के कोलयार्ड में शनिवार दोपहर को छापेमार कार्रवाई की है. बता दें कि एनसीएल परियोजना के कोलयार्ड के स्टॉक में व्यापक पैमाने पर हेराफेरी और गड़बड़ी करने की शिकायत सीबीआई को मिल रही थी. जहां सीबीआई की टीम आज कोलयार्ड पहुंच जांच शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो कोल यार्ड में कोयला का भंडारण ज्यादा दिखाया जा रहा है और मौके पर स्टॉक कम है. सीबीआई की टीम ने रैक का भी जायजा लिया है और जांच पड़ताल भी की जा रही है.