मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नुक्कड़ सभा में बोले अजय सिंह, '5 साल रीति पाठक को आजमाया अब मुझे मौका दीजिये'

सीधी-सिंगरौली लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने सिंगरौली में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 साल रीति पाठक को आजमाया है, अब मुझे मौका दीजिये.

अजय सिंह

By

Published : Apr 24, 2019, 3:12 AM IST

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अजय सिंह ने सिंगरौली में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि 5 साल तक रीति पाठक को आजमाया है, अब 5 साल हमको भी आजमा कर देख लीजिए, मैं सिंगरौली जिले के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा. जनता से वोटिंग अपील के साथ ही उन्होंने मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक पर जमकर निशाना साधा.

सिंगरौली जिले के बैढ़न में आयोजित नुक्कड़ सभा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है यहां की जनता को किसी भी समस्या के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मैं उनको किसी भी काम के लिए कहूंगा वह मना नहीं कर सकते. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और मौजूदा सांसद रीति पाठक पर निशाना साधते हुये कहा कि आप लोग ने पिछली बार जिसको संसद बनाया है, वह अपनी जेब भरता रहा अब दोबारा संसद बना दिया तो कंपनियों से अपना स्वार्थ सिद्ध करता रहेगा.

अजय सिंह की नुक्कड़ सभा

अजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देंगे और 1 वर्ष में 2 लाख युवाओं को रोजगार भी देंगे. लेकिन जनता को ना ही 15 लाख रुपए मिले ना ही युवाओं को रोजगार. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 15 सालों से शिवराज सरकार सिंगरौली को सिंगापुर बनाने का झूठा प्रलोभन देते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details