सीधी। कलेक्टर की जनसुनवाई में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दर-ब-दर भटक रही एक विधवा अपने दो मासूम बच्चों के साथ कलेक्टर के पास पहुंची, जहां महिला को शिक्षा विभाग ने नियुक्ति के लिए जरूरी मापदंडों को पूरा करने का निर्देश दिया है.
पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए दो मासूमों को लेकर भटक रही विधवा महिला ने बताया कि उसके पति रमेश पटेल शिक्षा विभाग में संविदा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई थी. तब से प्रतिभा पटेल अपने दो मासूम बच्चों के साथ अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रही है, जिसके चलते वे दाने-दाने को मोहताज हैं और मजबूर होकर पड़ोसियों के घर काम कर अपने बच्चों का पेट पाल रही हैं.इस मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि नियमों में कुछ शर्तें होती हैं, स्कूल में शिक्षा के पद पर लाने के लिए इन्हें D.Ed-B.Ed करना होगा, उसके पहले इनकी कोई मदद नहीं की जा सकती है. बहरहाल12वीं तक पढ़ाई के बाद जिंदगी की उलझन में फंसी प्रतिभा के आगे सिर्फ एक ही मकसद है कि वह अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर कुछ बना सके. ऐसे में महिला की प्रशासन क्या और कब तक मदद करता है, ये देखने वाली बात होगी.