मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी : लॉकडाउन में सड़कें हुई सुनसान, सड़कों पर वन्यजीव

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं शहर में शांति देख जंगली जानवर जंगल से शहरों की ओर आ रहे हैं.

wild bird
जंगली पक्षी

By

Published : Apr 15, 2020, 11:27 PM IST

सीधी। जिले में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में सड़कें सुनसान हो गई हैं. जिससे जंगल से निकलकर पशु-पक्षी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर हमने अपने कैमरे में कैद की है. जिसमें दोपहर के समय मधुरी गांव के पास सड़क पर मोरनी को बेखौफ घूमते दिख रही है.

जंगलों से बाहर आए जंगली पक्षी

सीधी में मधुरी गांव के पास सुनसान सड़कों पर एक पक्षी जंगल से निकल कर सड़क पर घूमता पाया गया. कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों सड़कें सुनसान हो गई हैं. दूसरा गर्मी भी बढ़ने लगी है जिससे जंगल में रहने वाले पशु पक्षी प्यास बुझाने के लिए भी भटकने लगे हैं. लोग अपने घरों में रहते हैं ऐसे में सन्नाटा देखकर जंगल से निकलकर वन्य प्राणी घूमते नजर आ रहे हैं. सड़कों पर पशु-पक्षी दिखाई देने लगे हैं. जिससे साफ होता है कि प्रदूषण कम हुआ है और वन्य जीव के लिए अनुकूल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details