सीधी। 29 अप्रैल को पहले चरण के दौरान सीधी लोकसभा सीट के लिये हुए मतदान में डेम्हा पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों की लापरवाही सामने आयी थी. जिसके बाद यहां फिर से मतदान किया जा रहा है. डेम्हा गांव के पोलिंग बूथ 195 पर आज सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं.
सीधी लोकसभा सीट के इस पोलिंग बूथ पर दोबारा हो रही वोटिंग, जानें वजह
दूसरे चरण के दौरान प्रदेश की सात सीटों के साथ सीधी सीट के लिये डेम्हा मतदान केंद्र पर मतदान किया जा रहा है. लोग यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
29 अप्रैल को हुये पहले चरण के दौरान इस मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां मतदान प्रभावित हुआ था. लापरवाही सामने आने पर कर्मचारी मेढ़ी साकेत और रामधार यादव को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि दूसरे चरण के दौरान प्रदेश की सात सीटों के साथ सीधी सीट के लिये डेम्हा मतदान केंद्र पर मतदान किया जा रहा है. लोग यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
कर्मचारियों की लापरवाही से डेम्हा मतदान केंद्र 195 पर हुई गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी. जिस पर चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान लेकर यहां दोबारा मतदान कराया गया है. डेम्हा बूथ पर कुल 797 मतदाता हैं, जिनमें 422 पुरूष, जबकि 375 महिला मतदाता हैं. सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम किये गये हैं. बीजेपी ने यहां से रीति पाठक और कांग्रेस ने अजय सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है.