सीधी।जिले से 60 किलोमीटर दूर बगदरा अभ्यारण बीट खैरपुर गांव में एक युवक ने जंगली जानवर का शिकार करने के लिए रास्ते में बिजली का जाल बिछाया था. इस जानलेवा जाल में जानवर तो नहीं फंसा, लेकिन 50 वर्षीय ग्रामीण जाल की चपेट में आ गया.
जानवरों के लिए बिछाए गए बिजली के तार में फंसा ग्रामीण - वन्य जीव
सीधी में जानवरों को फंसाने के लिए बिछाए गए तार में एक ग्रामीण फंस गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानवरों के लिए बिछाए गए बिजली की जाल के चपेट में आया ग्रामिण
जिससे एक ग्रामीण 30 प्रतिशत तक झूलस गया. इस घटना की सूचना गांव के ही कुछ लोगों ने पीड़ित के परिजनों को दी, जिसके बाद उसे चितरंगी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चितरंगी के डॉक्टरों ने उसे बैढ़न रेफर कर दिया, फिलहाल बुजुर्ग का इलाज जारी है. बता दें कि अब तक पुलिस विभाग और वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.