मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तहसीलदार ने कोरोना कर्फ्यू में अपनाया कड़ा रुख, कई दुकानें सील

तहसीलदार रामपुर नैकिन ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को सजा दी. कार्रवाई करते हुए तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने दुकानों को सील भी कर दिया.

sealed many shops
कोरोना कर्फ्यू

By

Published : Apr 26, 2021, 8:11 AM IST

सीधी। सीधी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर रामपुर नैकिन बाजार है. जहां पर रामपुर नैकिन तहसीलदार ने अपना पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने आते ही कोरोना कर्फ्यू का सही ढंग से पालन कराने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है और इसी के तहत उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण करना शुरू कर दिया है. कई बार तो लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया. जब लोग मानने को तैयार नहीं हुए तब तहसीलदार रामपुर शिव शंकर शुक्ला ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई दुकानों को सील कर दिया यही नहीं उन पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई और मुकदमा भी दर्ज किया गया.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चला प्रशासन का डंडा, दुकानों को किया गया सील

दुकानों को किया सील

3 जिले में कोरोना के लगातार केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में रामपुर नैकिन में कोरोना कर्फ्यू को काबू में लाने के लिए करोना कर्फ्यू का सही ढंग से पालन करवाने के लिए प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है. उसी के तहत रामपुर नैकिन तहसीलदार ने कार्रवाई करना अब शुरू कर दिया है. तहसीलदार लगातार क्षेत्र के भ्रमण में रहते हैं और लोगों को समझाइश भी देते हैं. जो लोग गलत फायदा उठाते हैं उन्हें कानून की भाषा में समझाने का प्रयास करते हैं. इसी तरह तीन किराना दुकान एक बूट हाउस एक मोबाइल दुकान और दो कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया है. कई तरह की और दुकानों को भी सील कर दिया है और उनकी कार्रवाई लगातार जारी है ऐसे में अब रामपुर नैकिन क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details