सीधी।जिले में सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे एक बार फिर चर्चाओं में हैं. कोरोना कर्फ्यू के दौरान वह खुद सड़कों पर उतरे हैं. और लोगों से गाइडलाइन का पालन करने को कह रहे हैं. इस दौरान कलेक्ट्रेट चौराहा पर उन्होंने चेकिंग लगाई. इस दौरान उन्होंने बीच रास्ते में लोगों को रोककर सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराया. कई लोगों के उन्होंने खुद चालान भी काटे.
सड़क पर 'सिंघम', गाइडलाइन का करा रहे पालन उज्जैन में टोटल लॉकडाउन: गाइडलाइन का पालन करवाने निकला पुलिस बल
सड़क पर उतरा 'सिंघम'
सीधी जिले के सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं. जनता कर्फ्यू के दौरान भी उन्होंने लोगों की काफी वाहवाही लूटी थी. इसके अलावा अपने सिंघम स्टाईल के लिए उन्हें हमेशा ही पसंद किया जाता है. आपको बता दें, एसपी पंकज कुमावत ने जिले को कोरोनावायरस से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है. जिसमें में सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे की भूमिका अहम मानी जा रही है. वह अपना काम भी बखूबी तरीके से करते हुए नजर आ रहे हैं.