सीधी। शहर में भारी मालवाहकों की आवाजाही रोकने के लिए आठ साल पहले नगर पालिका ने आईडीएसएमटी योजना के तहत ट्रांसपोर्ट नगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण किया था. जिसमें एक-दो दुकानों को छोड़ दें तो सभी दुकानें खाली पड़ी हैं.
लाखों खर्च के बाद भी बदहाल है ट्रांसपोर्ट नगर, सालों से नहीं हुई दुकानों की नीलामी
शहर में भारी मालवाहकों की आवाजाही रोकने के लिए आठ साल पहले नगर पालिका ने आईडीएसएमटी योजना के तहत ट्रांसपोर्ट नगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण किया था. जिसमें एक-दो दुकानों को छोड़ दें तो सभी दुकानें खाली पड़ी हैं
सीधी से तीन किमी दूर रीवा रोड स्थित जमोड़ी में आठ साल पहले शहर से ट्रक-ट्रेलर सहति बड़े वाहनों को घुसने से रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा लाखों खर्च कर शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया था. जिससे छोटे माल वाहकों को लाभ मिल सके और लोगों को रोजगार भी मिल सके, लेकिन दो-तीन दुकानें आवंटि हो गईं.
वहीं, बची हुईं दुकानों की नीलामी आज तक नहीं हो पाई है, जबकि इसके निर्माण में लाखों रुपए खर्च हुए थे. अब हाल ये है कि आस-पास के जानवरों का डेरा जमा रहता है. इस मामले में कलेक्टर अभिषेक सिंह का कहना है कि नगर पालिका को निर्देशित किया है कि जल्द दुकानों की नीलाम करें, जबकि नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि राशि नहीं मिलने की वजह से नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.