सीधी। सीधी बस हादसे में 53 लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन फिलहाल जाग गया है. सीधी एसपी पंकज कुमावत ने छुहिया घाटी में पुलिस का अस्थाई कैंप स्थापित किया है. अब चुहिया घाटी में 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगा. किसी भी हादसे की तुरंत सूचना एसपी को देंगे.
- ऐसे बनी है टीम
सीधी एसपी पंकज कुमावत ने तीन टीआई के साथ 12 से 14 आरक्षकों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी छुहिया घाटी पर लगाई है. चुरहट डीएसपी नीरज नामदेव को छुहिया घाटी का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. रीवा-शहडोल स्टेट हाइवे और सीधी-रीवा-सतना मार्ग पर 12 किमी लंबे छुहिया घाटी में अक्सर 3 से 4 वाहन खराब हो हो जाते है, जो मार्ग पर जाम का कारण बनते है. जाम लगने पर दूसरे विभागों के समन्वय बनाकर आवागमन चालू कराएंगे. छुहिया घाटी से गुजरने वाले एक-एक वाहन का रजिस्टर में ब्योरा दर्ज करेंगे. इसमें वाहन में लोड-अनलोड माल के साथ ड्राइवर और मालिक की भी जानकारी शामिल रहेगी.