सीधी। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने स्वीप गतिविधियों के तहत एक नई पहल की. उन्होंने सीधी संसदीय क्षेत्र के 104 वर्षीय मतदाता कालू सिंह के घर जाकर उनका सम्मान कर उन्हें मतदान के लिए निमंत्रण दिया.
सीधी में 104 वर्षीय मतदाता को सम्मानित कर मतदान का दिया गया निमंत्रण - सम्मान
सीधी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने 104 वर्षीय मतदाता कालू सिंह के घर जाकर उनका सम्मान किया. साथ ही उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए आमंत्रित भी किया.
अभिषेक सिंह ने कालू सिंह को शॉल और श्री फल देकर उनका सम्मान किया. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कालू हमारे जागरुक मतदाता हैं. हमें इनसे सीख लेते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की तरह मतदान कर अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए. कालू सिंह ने कहा कि वो आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान जरूर करेंगे.
अधिकारी सिंह ने बताया कि मतदान के लिए 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यंगों और गर्भवती मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. उन्हें लाईन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.