सीधी।ट्रक की टक्कर से घायल के परिजन परमानन्द बैस निवासी केशलार ने बताया कि उनका छोटा भाई रामकरण उम्र 25 वर्ष, छोटी बहन रिकू बैंस उम्र 18 वर्ष व रिकू की सहेली पानवली सिंह उम्र 22 वर्ष मोटरसाइकिल से ग्राम केसलार से गोपद नदी गए थे. जहां से वो तीनों वापस लौटकर घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ट्रक नं. UP72 AT1640 के ड्राइवर ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकल में जोरदार टक्कर मार दी.
MP Sidhi Road Accident : तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, तीन लोग गंभीर घायल - सीधी जिले में सड़क हादसों का दौर
सीधी जिले में सड़क हादसों का दौर नहीं थम रहा है. एक बार फिर से सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिले के आदिवासी अंचल भुईमाड़ थाना क्षेत्र में सोनगढ़ नदी से वापस आ रहे बाइक सवारों को ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. (MP Sidhi Road Accident) (Truck hit bike) (Three people seriously injured)
तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
ट्रक चालक की तलाश :इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए. इनका उपचार भुइमाड़ अस्पताल में चल रहा है. थाना प्रभारी भुइमाड़ आकाश सिंह राजपूत ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रक व ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मौके पर मौजूद लोगों से ट्रक के बारे में जानकारी ली जा रही है. जल्द ही ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (MP Sidhi Road Accident) (Truck hit bike) (Three people seriously injured)
Last Updated : Oct 7, 2022, 2:10 PM IST