सीधी। बरम बाबा के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक घरेलू विवाद की शिकायत लेकर जमुई थाना पहुंचा था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. ऐसे में परेशान होकर युवक ने पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के कारण मृतक ने यह कदम उठाया है.
सीधीः पारिवारिक विवाद की रिपोर्ट थाने में दर्ज न करने पर युवक ने लगाई फांसी - फांसी
सीधी में एक युवक ने थाने से कुछ ही दूरी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा है कि मृतक पारीवारिक के विवाद की शिकायत लेकर थाने गया था लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की इसलिये मृतक ने यह जानलेवा कदम उठाया.
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद होने की वजह से युवक जब जमुई थाने पर मामला दर्ज कराने पहुंचा तो, थाना प्रभारी ने मामला दर्ज नहीं किया, जिससे नाराज होकर युवक ने थाने से 500 मीटर दूर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने बताया कि घर में विवाद हुआ था जिसकी शिकायत लेकर उनका बेटा थाने पहुंचा लेकिन थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया जिसके चलते उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली.
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने मामले के बारे बताते हुये कहा कि मृतक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज था, इसलिये उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन जो आरोप लगा रहे हैं, इस मामले में जांच कराई जायेगी और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.