मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 हजार रुपए घूस लेते धराया प्रधानाचार्य, लोकायुक्त टीम कर रही पूछताछ - mp news

रीवा लोकायुक्त की टीम ने सेकेंड्री भदौरा के प्रधानाचार्य को 15 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा है. लोकायुक्त टीम ने प्रधानाचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

घूस लेते धराया प्रधानाचार्य

By

Published : Oct 1, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:56 PM IST

सीधी। आदिवासी वनांचल क्षेत्र भदौरा में रीवा लोकायुक्त टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हायर सेकेंड्री भदौरा के प्रधानाचार्य रामायण प्रताप सिंह को रंगेहाथ पकड़ा है. लोकायुक्त की टीम प्राचार्य से पूछाताछ कर रही है.

घूस लेते धराया प्रधानाचार्य

आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास के अधीक्षक गिरिराज शरण जायसवाल की शिकायत पर रीवा लोकयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. प्रधानाचार्य पर आरोप है कि छात्रावास के विद्यार्थियों के शिष्यवृत्ती बैंक स्क्रीन के प्रमाणीकरण करने के एवज में अधीक्षक से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसमें पहली किस्त के तौर पर उन्होंने पांच हजार रुपये लिये थे. मंगलवार सुबह जैसे ही छात्रवास अधीक्षक ने प्रधानाचार्य को 15 हजार रुपये की दूसरी किस्त दी, वैसे ही रीवा लोकयुक्त टीम ने दबोच लिया.

रीवा लोकायुक्त डीएसपी बीके पटेल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details