सीधी। लोकायुक्त की टीम ने कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक पीडी सिंह चौहान के दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. रीवा से आई 25 सदस्यों की टीम ने बैंक मैनेजर के घरों पर दबिश देकर दस्तावेजों की जांच की. लोकायुक्त ने पीडी सिंह चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की.
बैंक प्रबंधक के आवास पर लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई, लाखों की संपत्ति का खुलासा
सीधी में लोकायुक्त की टीम ने कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक पीडी सिंह चौहान के कई ठिकानों पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई की. पीडी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई
आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने सुबह करीब 4 बजे से इस कार्रवाई को शुरू किया. लोकायुक्त की टीम ने 25 लाख रुपये कैश समेत जीवन बीमा की पॉलिसी और 1 करोड़ 22 लाख की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है.
लोकायुक्त डीएसपी आरके त्रिपाठी का कहना है कि, डेढ़ साल पहले प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसको लेकर कार्रवाई की गई है. आय से अधिक संपत्ति होने की वजह से प्रबंधक पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.