सीधी। जिले में शिवसेना जिला इकाई ग्राम पंचायतों में आम जनता की समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. वही ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत में शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राही होते हुए भी वंचित हैं. प्रशासन से गुहार लगाई जाती है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.
समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट ,राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे
सीधी में आम जनता की समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होनें राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
बता दें की बिजली ग्राम पंचायत में आज तक नहीं पहुंची और शांति भवन का निर्माण ना होने के साथ ही ऐसी कई योजनाएं हैं जिन्हें लेकर ग्राम वासियों को किसी भी प्रकार से लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे हालात में वर्तमान में 2 माह से ग्राम पंचायत की सरपंच का पदभार संभाल रही कौशल्य खोल की शिकायत है की इन सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए जब ग्राम सचिव और सह सचिव सहित उपसरपंच से मांग रखी जाती है तो अपनी सहमति प्रदान नहीं करते. जिससे ग्राम पंचायत की सरपंच कौशल्या कुल को काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे लेकर ग्रामीण आज जिला कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे हैं.
बरहाल सीधी जिले के अनेक पंचायतों में भ्रष्टाचार काफी चरम पर पहुंच गया. वही शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना हो या पीडीएस का राशन बांटने का मामला हर जगह गरीबों का हक मारा जा रहा है. मामले की शिकायत की जाती है लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती ऐसे में देखना होगा की आने वाले चुनाव में जनता क्या रुख अपनाती है.