सीधी। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाए होती ही रहती है. अधिकतर किसानों की खड़ी फसल में आग लगने की घटनाए सामने आती हैं. वहीं सीधी जिले के वनांचल आदिवासी विकासखंड बस्ती में आग लगने की घटना सामने आई है. बस्ती के तीन घरो में अचानक आग लग गई. आग की लपटे और धुआं देखकर बस्ती में अफरा तफरी मच गई. दरअसल बस्ती में सभी घर आपस में सटे हुए है जिससे आग एक घर से दूसरे घर फैलती ही चली गई और विकराल रूप ले लिया.
आग से तीन घर बर्बाद, दो दिन बाद गूंजने वाली थी शहनाई - Fire in three houses in Sidhi
सीधी जिले के ग्रामीण क्षेत्र की बस्ती में आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत ये रही की आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका हैं.
आग ने शादी पर फेरा पानी
बस्ती में आग लगने की सूचना तत्काल भुईमाड थाने को दी गई. जिसपर थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीण कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके. वहीं जानकारी के मुताबिक जिस घर में आग लगी थी उसी घर में तीन दिन बाद बरात आने वाली थी. आगजनी की घटना ने परिवार के सदस्यों के अरमानों पर पानी फेर दिया. गनीमत ये रही की आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं पीड़ित परिवारों ने अब सरकार से मुआवजे की मांग की हैं.