सीधी: जिले में लॉकडाउन लगे 1 महीने से अधिक का समय गुजर गया है. रोज कमाने और रोज खाने वाले लोग अनाज ना होने से परेशान हैं तो वहीं शारीरिक रूप से असहाय लोग भी दाने-दाने को तरस रहे हैं.वहीं सिंगरौली जिले के चितरंगी कस्बे की विकलांग महिला की दर्द भरी दास्तान सुनकर कोई भी हैरान हो जाएंगे.
सीधी : दिव्यांग और असहायों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - सीधी पुलिस
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में न सिर्फ आम आदमी प्रभावित हो रहा है बल्कि शारीरिक रूप से असहाय बेसहारा लोग भी दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. जो जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं जिम्मेदार मानते हैं कि हर किसी को शासन की तरफ से सहयोग किया जा रहा है.
अपनी बेटी के साथ रह रही महिला ने कहा कि बेटी के पास रह रहे हैं. दामाद फल का ठेला लगाते हैं लॉकडाउन की वजह से काम धंधा बंद है. ऐसे में उनका परिवार ऊपर से मेरा बोझ कब तक उठाएंगे इसलिए प्रशासन से मदद की आस लेकर आए हैं.
वहीं पडखुरी गांव में एक दिव्यांग को भी अनाज नहीं दिया गया. शासन मदद तो कर रहा है लेकिन बीच में व्यवस्थाओं को देख रहे लोगों की वजह से विकलांग दिव्यांग जैसे लोग भी भोजन के लिए परेशान हो रहे हैं. जिम्मेदारों की माने त शासन हर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है फिर भी जो वंचित है उनके लिए हर एक शासकीय दुकान में अलग से अनाज रखवा दिया गया है.