मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय जमीन पर दबंग ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का आरोप

जिले के तेंदुआ ग्राम पंचायत में दबंग द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.

शासकीय जमीन पर दबंग ने किया कब्जा

By

Published : Sep 4, 2019, 3:05 PM IST

सीधी। जिले के तेंदुआ ग्राम पंचायत में दबंग ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया. आरोपी ने पहाड़ी की जमीन को जेसीबी से खोदकर समतल कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब वे इस बात का विरोध करते हैं, तो उन्हें धमकी दी जाती है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है.

शासकीय जमीन पर दबंग ने किया कब्जा


तेंदुआ पंचायत की हरिजन बस्ती में रहने वाले दबंग संजीव द्विवेदी पर आरोप है कि उसने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. सड़क आंगनबाड़ी की बाउंड्री वॉल तक जेसीबी मशीन से खोदा जा रहा है, जिससे कभी भी बाउंड्री वॉल गिर सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन इसे लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details