सीधी । कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह का आज चुरहट में जनता को संबोधित करते हुए उनका दर्द छलक आया. इस दौरान उन्होंने सरकार में न रहने की पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार हमारी नहीं सुनती समय सबका बदलता है, जिसे लेकर हमें तैयार रहने की जरूरत है.
फिर छलका अजय सिंह का दर्द, कहा- 'हमारी नहीं सुनती सरकार' - चुरहट
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अजय सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने चुरहट पहुंचे थे, सभा को संबोधित करते हुए सरकार से बाहर होने का जो दर्द है वो सबसे सामने छलक आया.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का चुनाव हारने का दर्द छलक आया, जब वह अपने ग्रह ग्राम चुरहट में जनता को संबोधित कर रहे थे, स्व अर्जुन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे अजय सिंह ने मैच शुरू होने से पहले बल्ला थाम कर क्रिकेट खेला, इस दौरान जनता को संबोधित कर रहे अजय सिंह ने कहा 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी है जिसमें आपका योगदान था, आज हम सरकार से बाहर हैं तो भी आपका योगदान है, हमने भी विकास का सपना देखा था, बेरोजगारी दूर करने की, किसानों को सिंचाई की व्यवस्था करने की लेकिन अब सरकार भी हमारी नहीं सुनती इसमें दोष किसी का नहीं समय का है, समय के इंतजार के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं है। जितनी तकलीफ आपको है उतनी हमें भी सरकार से बाहर रहने की है.
बहरहाल अजय सिंह ने चुनाव हारने के बाद कुछ दिन बाद तक जनता से दूरी बनाए रखी थी, लेकिन अब हार के बाद सीधी व आसपास के क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा रहे हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए भी उनका नाम सामने आया था लेकिन फिर कहीं खो गया, अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनको कमलनाथ सरकार किसी बोर्ड का अध्यक्ष बना सकते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.