मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों को 3 माह से नहीं मिला वेतन, सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

सीधी जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते इनका घर का गुजारा मुश्किल हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को काम बंद करने का ऐलान कर दिया.

By

Published : Jun 21, 2019, 11:50 PM IST

सीधी जिला अस्पताल में सफाईकर्मीयों को नहीं मिल रहा वेतन

सीधी। जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते इनका घर का गुजारा मुश्किल हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को काम बंद करने का ऐलान कर दिया. सफाई कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर साफ सफाई में इस्तेमाल होने वाला सामान न देने का आरोप भी लगाया है. वहीं जिम्मेदारों ने जल्द वेतन दिलाने का भरोसा दिलाया है.

सीधी जिला अस्पताल में सफाईकर्मीयों को नहीं मिल रहा वेतन

⦁ अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते सीधी जिला अस्पताल में कार्यरत दर्जनों सफाईकर्मियों को पिछले 3 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
⦁ सफाईकर्मियों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर साफ सफाई के सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के लगाए आरोप
⦁ साफ सफाई करने में पहुंचती है बाधा.
⦁ अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है.
⦁ सफाई कर्मियों की हड़ताल से मरीजों पर बुरा असर पड़ रहा है.
⦁ सफाई कर्मी खुद के घरों से झाड़ू लाते हैं.
⦁ जिम्मेदार कहते हैं कि सफाई कर्मियों की वेतन रोगी कल्याण समिति से बनती है. देरी के वजह से वेतन मिलने में परेशानी होती है.
⦁ सफाई कर्मियों की जल्द वेतन दिलाए जाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details