मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: नकली पुलिस बनकर लूटे महिला के गहने, IG ने दिया कार्रवाई का भरोसा - robbing jewelery

सीधी में एक महिला से नकली पुलिस बनकर ज्वैलरी लूटने का मामला सामने आया है. फरियादी घटना की शिकायत पुलिस से कर चुकी है, लेकिन पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई, जिसके बाद आईजी ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.

Jewelery looted as fake police
नकली पुलिस बनकर ज्वैलरी लूटी

By

Published : Dec 17, 2020, 10:22 PM IST

सीधी।दिनदहाड़े एक परिवार से नकली पुलिस बनकर ज्वैलरी पार करने की घटना सामने आई है. घटना के बाद फरियाद ने इसकी शिकायत पुलिस से की है लेकिन अभी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने गुरुवार को रीवा रेंज के आईजी से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं आईजी ने पीड़ित परिवार को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

पीड़ित महिला अंजलि सिंह ने बताया 12 दिसंबर को एक पैलेस में शादी समारोह का कार्यकम था, जिसमें वो अपने परिवार के साथ शामिल होने पहुंची. तभी तीन व्यक्ति उन्हें मिले और कहने लगे कि पास में एक मर्डर हुआ है और गहनों को लूट हो गई है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से ज्वैलरी उतार कर हमें दे दें, आप लोग वगैर मास्क लगाए अंदर नहीं जा सकते हैं, बदमाशों ने पीड़ित परिवार को पुलिस अधिकारी बताया.

इस दौरान आरोपियों ने पीड़ितों को पुलिस का आई कार्ड भी दिखाया, जिसके बाद पीड़ितों को उन नकली पुलिस अधिकारियों पर भरोसा हो गया और पति-पत्नी ने अपनी ज्वैलरी उन्हें एक पर्स में रखकर दे दी. जैसे ही आरोपियों के हाथों में ज्वैलरी से भरा बैग आया वैसे ही बदमाश मौके से भाग खड़े हुए. वहीं पीड़ित जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी रफूचक्कर हो गए, जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करवाई. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

वहीं आईजी उमेश जोगा का कहना है कि कुछ दिन पहले सिंगरौली में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जहां आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस विवेचना कर रही है और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details