सीधी।दिनदहाड़े एक परिवार से नकली पुलिस बनकर ज्वैलरी पार करने की घटना सामने आई है. घटना के बाद फरियाद ने इसकी शिकायत पुलिस से की है लेकिन अभी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने गुरुवार को रीवा रेंज के आईजी से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं आईजी ने पीड़ित परिवार को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
पीड़ित महिला अंजलि सिंह ने बताया 12 दिसंबर को एक पैलेस में शादी समारोह का कार्यकम था, जिसमें वो अपने परिवार के साथ शामिल होने पहुंची. तभी तीन व्यक्ति उन्हें मिले और कहने लगे कि पास में एक मर्डर हुआ है और गहनों को लूट हो गई है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से ज्वैलरी उतार कर हमें दे दें, आप लोग वगैर मास्क लगाए अंदर नहीं जा सकते हैं, बदमाशों ने पीड़ित परिवार को पुलिस अधिकारी बताया.