जमीनी विवाद के चलते भाई ने की मारपीट, एसपी ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा - land dispute
सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के कुबरी गांव से जमीन विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित की शिकायत थाने में दर्ज नहीं होने पर पीड़ित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है. वहीं एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जमीन विवाद के चलते भाई ने की मारपीट
सीधी। जिले में जमीन विवाद को लेकर अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बहरी थाना क्षेत्र के कुबरी गांव के अनिल गुप्ता मारपीट के मामले को लेकर थाना पहुंचे, लेकिन बहरी थाना में घंटों बैठे रहने के बाद भी पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं की गई. वहीं पीड़ित 40 किलोमीटर पैदल चलकर एसपी के पास पहुंचे और अपने भाई तीरथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.