मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के चलते भाई ने की मारपीट, एसपी ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा - land dispute

सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के कुबरी गांव से जमीन विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित की शिकायत थाने में दर्ज नहीं होने पर पीड़ित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है. वहीं एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जमीन विवाद के चलते भाई ने की मारपीट

By

Published : Nov 8, 2019, 9:24 PM IST

सीधी। जिले में जमीन विवाद को लेकर अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बहरी थाना क्षेत्र के कुबरी गांव के अनिल गुप्ता मारपीट के मामले को लेकर थाना पहुंचे, लेकिन बहरी थाना में घंटों बैठे रहने के बाद भी पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं की गई. वहीं पीड़ित 40 किलोमीटर पैदल चलकर एसपी के पास पहुंचे और अपने भाई तीरथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

जमीन विवाद के चलते भाई ने की मारपीट
पीड़ित का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की है. साथ ही उसके घर का सामान बाहर फेंक दिया है. मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने में गए लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई, तब कहीं जाकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है. जहां एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए संबंधित थाना प्रभारी को फोन कर मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details