सीधी। झाबुआ उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी की किरकिरी हो रही है. सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राकेश सिंह सही तरीके से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से मांग की है कि उन्हें प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया जाए क्योंकि वे अध्यक्ष पद पर रहने लायक नहीं हैं.
अध्यक्ष पद पर रहने लायक नहीं राकेश सिंह, उन्हें हटाया जाएः बीजेपी विधायक - Madhya Pradesh News
बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को हटाने की मांग की.
बीजेपी विधायक ने प्रदेशाध्यक्ष को हटाने की मांग की
बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि बहुत सारे कारण हैं, जो पार्टी फोरम में उचित समय पर ही रखूंगा. राकेश सिंह के चलते पूरी पार्टी चौपट हो रही है. झाबुआ उपचुनाव में हुई बीजेपी की करारी हार से सभी आहत हैं. जब विधायक से पूछा गया कि यदि आलाकमान ने आप को प्रदेश अध्यक्ष बनाया तो बीजेपी विधायक ने कहा कि हमेशा पार्टी की दी गई जिम्मेदारी को निभाता रहा हूं, लेकिन वह इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं.