सीधी। बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा की एक कार्यक्रम के दौरान जुबान फिसल गई. उन्होंने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि उनके दल में पांच सिद्धांत बनाये गये है, जिसमे पहला सिद्धांत शोषित युक्त समाज बनाना है.
बरहाल जिला बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमें शोषित युक्त समाज बनाना है, जबकि वो बोलना तो ये चाहते थे कि उन्हे शोषित मुक्त समाज बनाना है. जुबान फिसलने की वजह से सीधी जिले में बवाल मचा हुआ है.
दरअसल, गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा ने मंच से संबोधन किया. कार्यक्रम में सबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. इस दौरान पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित जिले के तमाम प्रशानिक अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता और आम जन मौजूद थे.