मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बैंक कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी, उपभोक्ता परेशान

By

Published : Mar 16, 2021, 7:38 PM IST

निजीकरण के विरोध में आज बैंक कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. बैंक बंद होने की वजह से उपभोक्ता परेशान होते दिखे.

bank workers strike on second day in sidhi
बैंक कर्मियों की दूसरे दिन भी हड़ताल

सीधी। जिले में आज दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. आज दूसरे दिन भी बैंक के कर्मचारियों काम बंद कर हड़ताल की. वहीं बैंक में आने वाले उपभोक्ता बेहद परेशान दिखे.

दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल

पिछले 2 दिनों से हड़ताल पर जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में काम बंद कर हड़ताल पर है. सरकार ने यह फैसला लिया है कि बैंकों का निजीकरण किया जाएगा. जिसका विरोध बैंक कर्मचारी कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बैंकों के निजीकरण करने से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं बैंक अकाउंट में 5000 रुपए से कम का बैलेंस अकाउंट में नहीं रखा जाएगा.

पढ़ें:दो दिन की कर्मचारी हड़ताल, बैंक में लगे ताले ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

बैंकों के निजीकरण से आम आदमी भी ना खुश

बैंक कर्मी का कहना कि इस तरह का निजीकरण हो जाने से आम आदमी की जेब खाली हो जाएगी. लोग अपनी बचत जमा पूंजी को बैंक में नहीं रख पाएंगे. लोगों को न लोन मिल पाएगा और न ही कोई भी शासकीय योजना का लाभ ले सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details