मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में बैगा जाति के वृद्ध की हत्या, आरोपी फरार - बैगा वृद्ध की हत्या

सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया. जमीन विवाद में 60 साल के बैगा ब्रजभान को मौत के घाट उतार दिया गया.

जमीनी रंजिश में बैगा वृद्ध की हत्या

By

Published : Sep 5, 2019, 3:25 PM IST

सीधी। कुसमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नवानगर में जमीनी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. यहां जमीन विवाद को लेकर गोविंद बैगा और दो अन्य लोगों ने 60 साल के ब्रजभान की गला काटकर हत्या कर दी, साथ ही मृतक के भाई कमलभान सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

जमीनी रंजिश में वृद्ध की हत्या

पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर बैगा ब्रजभान को मौत के घाट उतारा गया. पुलिस के मुताबिक जमीन का ये मामला न्यायलाय में चल रहा था और जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मृतक का परिवार खेत जोत रहा था. 6 आरोपियों ने मृतक ब्रजभान और उसके भाई कमलभान पर फरसे से हमला कर दिया. जिसमें ब्रजभान की मौके पर ही मौत हो गई और कमलभान भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details