सीधी। जिला पंचायत के 2 वार्डों के चुनाव परिणाम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. जिले के कुबरी एवं अमिलिया वार्ड के चुनाव परिणाम पर पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने स्टे लगाया है. जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया एवं वार्ड क्रमांक 17 कुबरी वार्डों के लिए सारणीकरण भी रुक जायेगा. हाईकोर्ट ने मतगणना से असंतुष्ट प्रत्याशियों की याचिका पर सुनवाई की दलीलें सुनने के पश्चात ये आदेश जारी किया है.
राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश :कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को याचिकाकर्ता प्रत्याशियों द्वारा पूर्व में प्रस्तुत की गई आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिये हैं. जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया के याचिकाकर्ता प्रत्याशी सीमा शर्मा, सविता सोनी, सरोज द्विवेदी, सुनीता साहू, आरती द्विवेदी, ऊषा गोपाल पटेल, सुनीता पाण्डेय, कमला द्विवेदी, श्यामकली पटेल द्वारा हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका प्रस्तुत कर कहा गया था कि मतगणना के दौरान कई गंभीर गड़बडियां सामने आई थीं. इसके चलते उनके द्वारा रिटर्निंग आफीसर के समक्ष आवेदन देकर रिपोलिंग की मांग की गई थी.