सीधी.सीधी में एसडीएम के निर्देश पर आदिवासी जनपद पंचायत के कुसमी मार्केट में प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों को चंदन तिलक लगाकर फूल दिएा. वहीं महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहनने वालों की आरती भी उतारी. ऐसे लोगों से प्रशासन ने मास्क पहनने की अपील भी कि ताकि वे कोरोना स्प्रेडर न बनें. इसके साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई.
एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कुसमी संजय मेश्राम ने कई व्यक्तियों के चालान काटे है. वाहन चलाते समय वाहन चालक मास्क नहीं पहने थे जिससे तहसीलदार ने चालान भी काटा.
छतरपुर में बिना मास्क मिले, तो लगेगा 'कोरोना दूत' का ठप्पा
- लोगों को दी समझाइश
- कुसमी के तहसीलदार और एसडीएम ने मार्केट में घूम-घूम कर व्यापारियों और आने-जाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश दी. प्रशासन पहले से भी लोगों से मास्क पहनने की लगातार अपील कर रहा है जिससे लोगों में काफी जागरूकता भी देखी गयी है. मार्केट में अधिकांश लोग मास्क लगाए नजर आए.
- होगी कड़ी कार्रवाई
अधिकारियों ने चेताया कि अगर कल से दुकानदार मास्क नहीं लगाए मिले तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी. वाहन चालक की गाड़ी खड़ी कर जुर्माना लिया जाएगा. इसलिए लोग मास्क का उपयोग करें. दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिग के लिए गोला बनवाएं और दुकान पर सैनिटाइजर जरूर रखें. अगर व्यापारी लापरवाही करते हैं तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी.