मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम जारी, दो क्लीनिक सील - इलाजरत महिला निकली कोरोना संक्रमित

सीधी के कुसमी में प्रशासन ने 2 झोलाछाप क्लीनिकों पर कार्रवाई की है. यह क्लीनिक कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए मरीजों का इलाज कर रहे थे. प्रशासन ने यहां पर छापा मारकर इन्हें सील कर दिया है.

2 satchel  clinics sealed, women found corona infected
2 झोलाछाप क्लीनिक सील, इलाजरत महिला निकली कोरोना संक्रमित

By

Published : May 8, 2021, 11:06 AM IST

सीधी।जिले के कुसमी में भदौरा गांव में बंगाली डॉक्टर नारायण चंद्र मलिक और हरिओम मेडिकल स्टोर पर एसडीएम और तहसीलदार ने छापा मारा. दोनों जगहों पर शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन कर मरीजों का इलाज कर रहे थे. इस दौरान प्रशासन की टीम ने दोनों क्लीनिकों को सील करने की कार्रवाई की.

दरअसल एसडीएम आरके सिन्हा और तहसीलदार संजय मसराम क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकले थे. जहां भदौरा में बंगाली डॉक्टर की क्लीनिक देख अधिकारियों ने जांच की और जांच के दौरान क्लीनिक वैध नहीं होने से भदौरा क्लीनिक सील कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर टमसार में ओम मेडिकल स्टोर में रामलाल साहू के द्वारा मेडिकल के अंदर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. अचानक एसडीएम की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें अंदर मरीजों का इलाज चल रहा था. और जिस मरीज का इलाज कर रहे थे उस महिला मरीज की अधिकारियों ने कोविड जांच कराई तो महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कर्फ्यू में चल रहा था तेरहवीं कार्यक्रम, प्रशासन ने सील की धर्मशाला

क्लीनिक संचालक की कोविड जांच

जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक छाया हुआ था, जिस पर प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, दो अवैध क्लीनिक को सील करने के बाद बाकी झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details