सीधी।जिले के कुसमी में भदौरा गांव में बंगाली डॉक्टर नारायण चंद्र मलिक और हरिओम मेडिकल स्टोर पर एसडीएम और तहसीलदार ने छापा मारा. दोनों जगहों पर शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन कर मरीजों का इलाज कर रहे थे. इस दौरान प्रशासन की टीम ने दोनों क्लीनिकों को सील करने की कार्रवाई की.
दरअसल एसडीएम आरके सिन्हा और तहसीलदार संजय मसराम क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकले थे. जहां भदौरा में बंगाली डॉक्टर की क्लीनिक देख अधिकारियों ने जांच की और जांच के दौरान क्लीनिक वैध नहीं होने से भदौरा क्लीनिक सील कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर टमसार में ओम मेडिकल स्टोर में रामलाल साहू के द्वारा मेडिकल के अंदर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. अचानक एसडीएम की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें अंदर मरीजों का इलाज चल रहा था. और जिस मरीज का इलाज कर रहे थे उस महिला मरीज की अधिकारियों ने कोविड जांच कराई तो महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.