मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक करोड़ की डायग्नोस्टिक वैन 3 साल से खा रही धूल, जिम्मेदारों के पास नहीं है जवाब - administration

सीधी में स्वास्थय व्यवस्था कब तक पटरी पर आ पाएगी कहा नहीं जा सकता..? यहां सालों से करोड़ रुपये की डाइगनोस्टिक वैन धूल फांकने को मजबूर है.

डायग्नोस्टिक वैन 3 साल से खा रही धूल

By

Published : Mar 16, 2019, 11:53 PM IST

सीधी। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं कब तक पटरी पर आएगी इस पर अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता. इसकी वजह है, यहां करीब एक करोड़ रूपये की डायग्नोस्टिक वैन खड़े-खड़े धूल खा रही है. इस कीमती बस में कहने को तो कई स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन ये खड़े-खड़े कबाड़ में तब्दील होती जा रही है. इसके बावजूद इसे शुरु करने के बारे में कोई जिम्मेदार आगे नहीं आ रहा है.

एक करोड़ की डायग्नोस्टिक वैन 3 साल से खा रही धूल, जिम्मेदारों के पास नहीं है जवाब

वैसे कहने को तो इस बस यानी मोबाइल हैल्थ केयर यूनिट कम डाइग्नोस्टिक वैन को तत्कालीन कलेक्टर स्वाति मीणा ने शुरू कराया था, ताकि सड़क हादसों के गंभीर घायलों का इस चलित बस में ही सघन इलाज मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके. लेकिन अब ये कीमती बस 3 साल से कबाड़ बनकर रह गई.

जब सीएमएचओ से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बस के रख रखाव के लिए कोई बजट नहीं मिलता. लेकिन जब उनसे बस शुरु करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जल्द बस शुरू कराने की बाती कही. लेकिन इस बस को बंद ही क्यों किया गया इस बात का जवाब नहीं मिल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details