शिवपुरी। जिले में कोरोना की महामारी को देखते हुए जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर लगाए गए हैं. जहां शिवपुरी सीएमएचओ डॉ अर्जुन लाल शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर कुछ वॉलिंटियर्स लगाने के आदेश भी दिए हैं, जो सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रहकर सभी की मदद कर रहे हैं. वहीं जब मानस भवन में भी कवरेज करने के दौरान देखा गया, कि वूमेन फील्ड फाउंडेशन ने वैक्सीनेशन का काम चल रहा है.
मानस भवन में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर - mp news
शिवपुरी में जहां एक ओर जनता कोरोना महामारी से लड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर लगातार देश में वैक्सीनेशन का काम भी चालू है. इसी कड़ी में शिवपुरी के मानस भवन में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर लोग टीकाकरण करवा रहे हैं.
टेंपरेचर अधिक होने पर नहीं लगाई गई वैक्सीन
लगभग 30 से 40 लोगों ने वैक्सीनेशन में हिस्सा लिया. जिनमें लगभग महिलाओं की उपस्थिति काफी अधिक रही. वहीं एक या दो ऐसे व्यक्ति थे जिनका टेंपरेचर अधिक होने के कारण उनको वैक्सीन नहीं लगाई गई. वहीं जब टीम मेंबर से बात की तो बताया कि "हमने यह समाज में जिम्मेदारी का काम लिया है और यह काम सीएमएचओ से लिया गया है. जिसमें हमारी टीम मेंबर काम कर रही हैं. जिसमें मोनू रितेश मयंक समस्त टीम मेंबर मिलकर काम कर रहे हैं, जो कि मंगलवार सुबह 9 बजे से मानस भवन में वैक्सीनेशन सफलता से कराने की कोशिशें कर रहे हैं. यहां जो भी वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं सबसे पहले उन सभी का 'टेंपरेचर', 'पल्स' और 'बीपी' चेक किया जाता है. अगर बीपी ज्यादा होता है, तो उनको वैक्सिंग नहीं लगाई जाती इसी तरह पूरी जांच करने के बाद वैक्सीन लगाई जाती है."