मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शातिर महिलाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश, नकदी सहित जेवराज जब्त - देहात थाना पुलिस

शिवपुरी जिले में जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने महिला पुलिस की मदद से दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 20 हजार रुपए नकद सहित जेवरात जब्त किए हैं.

theft-case
चोरी का मामला

By

Published : Oct 30, 2020, 9:46 PM IST

शिवपुरी।जिले में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस पर विराम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से चोरी के मामले में देहात थाना पुलिस ने महिला पुलिस के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल करते हुए जेवरात चुराने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 20 हजार रुपए नकद सहित जेवरात जब्त किए गए.

सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी

पढ़े:होशंगाबाद: ग्राहक बनकर आया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ये है पूरा मामला

दरअसल आरोपी महिलाएं महोना से बस में बैठकर अपने घर गोविंद नगर जा रही थी, तभी दोनों ग्वालियर बायपास पर उतर गई. इसके बाद दोनों टैक्सी में बैठकर गोविंद नगर जाने लगी. इसी दौरान रास्ते में कमला गंज से दो अन्य महिलाएं टैक्सी में बैठ गई, जो बाद में नील गर चौराहा पर उतर गई, लेकिन तब तक दोनों के पर्स चोरी हो गए थे, जिसकी सूचना तत्काल पीड़ित महिलाओं ने देहात थाना पुलिस को दी, जिसके बाद टीआई सुनील खेमरिया ने सतर्कता दिखाते हुए महिला पुलिस के साथ मिलकर कुछ घंटों में आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details