मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही रात में चोरों ने किया तीन घरों पर किया हाथ साफ - CIME NEWS MP

शिवपुरी जिले में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने लाखों की नकदी, जेवरात सहित एक बाइक चोरी की है. वहीं चोरी की शिकायत पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई है.

The sensation spread in ELAKE due to three theft incidents.
तीन चोरी की वारदातों से ईलाके में फैली सनसनी.

By

Published : Mar 6, 2021, 9:30 PM IST

शिवपुरी।जिले के करैरा में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में हाथ साफ कर दिया. चोर नकदी सहित लाखों के जेवरात और बाइक फरार हो गए. पहली चोरी प्रेम नारायण लोधी के घर हुई. जहां चोर पूरी तिजोरी ही उठा कर ले गए. जिसमें एक लाख नकदी सहित करीब चार लाख के जेवर रखे थे. तिजोरी गांव से बाहर पहाड़ी के पास पड़ी मिली. दूसरी घटना छोटेलाल साहू के घर हुई. यहां से चोर जेवरात और नगदी का बक्सा उठा ले गए. वहीं खाली बक्सा चोर पड़ोसी की छत पर छोड़ गए. तीसरी वारदात में सतीश कोली के घर की है. जहां चोर आंगन में खड़ी बाइक चुरा ले गए. पुलिस ने तीनों ही मामलों में FIR दर्ज कर ली है.

तीन चोरी की वारदातों से इलाके में फैली सनसनी.
  • पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

जिले में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी नगर में कई चोरी की वारदातें हुईं हैं. किसी मकान से निर्माण सामग्री चोरी हुई तो कही बाइक चोरी की गई. कई वारदाते तो सीसीटीवी में भी कैद हुई. लेकिन किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका. वहीं हाल ही में हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details