शिवपुरी । मामला शिवपुरी के करेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलरा गांव का है, जहां आरोप है कि एक दलित परिवार के साथ ठाकुर समाज के दबंग लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. दलित परिवार ने SP राजेश सिंह चंदेल से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि ठाकुरों के मारपीट की शिकायत उन्होंने करेरा थाना में की थी, लेकिन आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
दलित परिवार के साथ मारपीट, पीड़ित ने SP से लगाई मदद की गुहार - सिलरा गांव में दलित से मारपीट
जिले में ठाकुर समाज के लोगों ने एक दलित परिवार के साथ मारपीट की है, जिसकी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.
दलित से मारपीट
दलित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. लोगों का कहना है कि दलित परिवारों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है और प्रशासन को मामले की जानकारी देने के बावजूद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.