शिवपुरी।कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ने के मद्देनजरजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी. वर्मा ने शनिवार को विकासखंड सतनवाड़ा के कई गांवों का भ्रमण किया. जिला पंचायत सीईओ ने सतनवाड़ा कला, सतनवाड़ा खुर्द, कांकर, करई अहमदपुर, बारां गांवों का भ्रमण कर ग्राम पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मास्क बांटे और गांव में बने क्वारंटाइन सेंटरों का अवलोकन भी किया. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं.
शिवपुरी: पंचायत सीईओ ने किया सतनवाड़ा के ग्रामीण इलाकों का दौरा
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी. वर्मा ने शनिवार को विकासखंड सतनवाड़ा के कई गांवों का भ्रमण किया. जिला पंचायत सीईओ ने सतनवाड़ा कला, सतनवाड़ा खुर्द, कांकर, करई अहमदपुर, बारां गांवों का भ्रमण कर ग्राम पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की.
पंचायत सीईओ
कोरोना कर्फ्यू में किसानों की हालत खराब, धनिया फेंकने को मजबूर
- वर्चुअल कार्यक्रम में हुए शामिल
जिले के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के दौरान एच.पी. वर्मा पंचायत राज दिवस पर आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में भी शामिल हुए. पंचायत राज मंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाग किया, जिसमें पंचायत राज मंत्री द्वारा सभी को कोरोना से लड़ने के लिए अपनी सहभागिता निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं.