शिवपुरी।जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के दो थाना क्षेत्रों से दो मामले सामने आए हैं, जिसमें एक ओर महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है तो वहीं दूसरा मामला में एक भाई ने नाबालिग बहन का बाल विवाह कराने की शिकायत दर्ज कराई है. पहले मामले में रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में 28 वर्षीय महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. महिला ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर को मेरा पति छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए गए हुए थे. मैं दोपहर को अपने घर से मजदूरी के लिए जा रही थी. तभी स्कूल के पास गांव का ही रहने वाला भूपेंद्र नाम के शख्स ने खेत में मजदूरी करने की बात कही और फिर उसके साथ गंदा काम किया.
मजदूरी के नाम पर किया दुष्कर्मःमहिला ने बताया कि मैं आरोपी के साथ खेत में काम करने पहुंची और वहीं पर ही लाला उर्फ भूपेंद्र जबरदस्ती खेत पर बनी टपरिया में ले गया और दुष्कर्म किया. लाला ने कहा कि किसी को कुछ न बताना नहीं तो दिक्कत होगी. इसके बाद वो लगातार धमकाने और परेशान करने का काम करने लगा. इसी बात से तंग आकर मैंने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने पति को बताया. इसको लेकर रन्नौद थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इस पूरे मामले में रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
नाबालिग का बाल विवाह कराने की शिकायत दर्जःदूसरे मामले में इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में नाबालिग का बाल विवाह कराने की शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में विष्णु गिरी नाम के शख्स ने बताया कि मेरी मामा की 15 साल की लड़की इंदार थाना क्षेत्र के कुंडाई गांव में रहती है, वह कक्षा 8वीं की छात्रा है. बहन ने मुझे 10 मार्च को फोन पर जानकारी की दी थी कि मेरे सौतेले पिता और मामा मेरी शादी 11 मार्च को कराना चाहते है, जबकि में पढ़ना चाहती हूं. मेरी शादी के लिए अशोकनगर जिले के उमरी के रहने 35 साल के युवक से तय कर दी है. बहन ने मुझसे इस चंगुल से निकालने की फरियाद लगाई थी.