शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय विवाहिता के साथ हाथ-मूंह बांधकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने घटना की शिकायत अपने पति के साथ पुलिस थाने में दर्ज कराई है,जिस पर पुलिस ने 2 युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से दबिश देकर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने उसके कब्जे से 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है.
हाथ-मुंह बांधकर विवाहिता से दुष्कर्म:पोहरी थाना प्रभारी टीआई बलविंदर सिंह ढिल्लन ने बताया कि "पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर 2 युवकों ने एक 25 वर्षीय विवाहिता का हाथ-मुंह बांधकर दुष्कर्म किया, इसके बाद पीड़िता ने पति के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई. विवाहिता की शिकायत पर 2 युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी."