शिवपुरी।पहला मामला रन्नौद थाना क्षेत्र के माढागणेश खेड़ा का है. जानकारी के मुताबिक, खलक सिंह और दिलीप लोधी आपस में दोस्त हैं. ये दोनों रन्नौद माढा गणेशखेड़ा रोड पर दुकान के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान इनका आपस में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने तो दूसरे दोस्त को पत्थर से 3 से 4 बार कुचलने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का एक वीडियो बना लिया.
पत्थर से कुचलकर हत्या का प्रयास:बताया गया है कि खलक सिंह और दिलीप लोधी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने मिलकर शराब खरीदकर पी रखी थी. खड़क सिंह से दिलीप लोधी ने उधार पैसे लिए हुए थे. इसकी याद खलक सिंह को शराब पीने के दौरान आ गई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. खलक सिंह ने जमीन पर पड़े पत्थर से दिलीप पर हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि पत्थर दिलीप के सिर में नहीं लगा. दिलीप के परिजन ने इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर खलक सिंह की तलाश में जुट गई है.