शिवपुरी। जिले में सहारा इंडिया कंपनी पर लोगों का पैसा हड़पने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवपुरी में करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों ने सहारा इंडिया में अपना पैसा जमा किया था. लेकिन अब तक उन्हें उनका पैसा नहीं मिला है. इस मामले में वे एसपी और कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद इन लोगों ने अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
शिवपुरीः सहारा इंडिया पर ठगी का आरोप, दर्ज हुई FIR - करैरा तहसील शिवपुरी
शिवपुरी जिले में सहारा इंडिया कंपनी पर करीब 10 हजार लोगों के साथ ठगी करने का आरोप लगा है. जिसके बाद पीड़ितों ने मामले में सहारा इंडिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
शिवपुरी न्यूज
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनका पैसा है जल्द से जल्द उन्हें वापस मिले और सहारा इंडिया के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो. जहां-जहां सहारा इंडिया के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज हुई है वहां पर लोगों का पेमेंट आना शुरू हो गया है. लेकिन हमने इस को लेकर एसडीएम को भी आवेदन दिया था लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले में करीब 10 हजार लोगों का 70 हजार करोड़ रुपए फंसा हुआ है.