शिवपुरी। इसी साल 16 अप्रैल को भोपाल के एकता नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा में आरोपियों ने महिला ललिता राजपूत पत्नी तरुण राजपूत निवासी एकता नगर भोपाल को उनकी ही झुग्गी-झोपड़ी से निकाल कर महिला के पति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश है.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - एकता नगर थाना गोविंदपुरा भोपाल
गोविंदपुरा में आरोपियों ने महिला ललिता राजपूत पत्नी तरुण राजपूत निवासी एकता नगर भोपाल को उनकी ही झुग्गी-झोपड़ी से निकाल कर महिला के पति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश है.
अपराधियों को दंड दिलाने और फरियादी को पीएम आवास के तहत मुआवजा दिए जाने के संबंध में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रपति के नाम शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस निंदनीय घटना का विरोध करते हुए ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए ज्ञापन सौंपा.
दिनांक 8-4-2020 को कुछ असामाजिक तत्वों ने जिसमें 14-16 लोगों ने फरियादी और उसके पति को डराया-धमकाया और उसके साथ मारपीट की. वहीं उनकी झोपड़ी खाली करवाने की धमकी दी गई, खाली नहीं करने पर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया था.