शिवपुरी।इन दिनों जिले भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया है, जो कि 7 मई तक जारी है. बाबजूद इसके कई लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकानों को खोल रहे हैं. ऐसे में जिन दुकानों के खुले होने की सूचना पुलिस तक पहुंचती, उन दुकानों को पुलिस प्रशासन की टीम ने सील कर दिया. इसी क्रम में जिले के खोड़ खूेत्र में धार महादेव चौराहा पर दुकानें खुली होने की सूचना नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी खोड़ राजीव दुबे को मिली, तो मौके पर पहुंची टीम को देख वहां कई दुकान संचालक मौके से भाग खड़े हुए, तो कईयों ने दुकान के खुले हुए शटरों को गिराकर अपनी दुकानदारी बंद कर दी.
लॉकडाउन के तहत तहसीलदार ने एक मेडिकल स्टोर और दो किराना दुकानों को किया सील