मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri Murder वेलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी की हत्या कर पुलिस थाने पहुंचा युवक, प्रेमप्रसंग का शक - हत्या कर पुलिस थाने पहुंचा युवक

वेलेंटाइन डे के दिन शिवपुरी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने के कारण युवक ने उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति सीधा थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की जानकारी दी.

MP Shivpuri Murder
पत्नी की हत्या कर पुलिस थाने पहुंचा युवक

By

Published : Feb 14, 2023, 5:50 PM IST

पत्नी की हत्या कर पुलिस थाने पहुंचा युवक

शिवपुरी।जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास थाना मित्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुमेला में मंगलवार तड़के 4 चार बजे पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पति ने पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब उसके गांव पहुंची तो पत्नी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी. बदरवास थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

एक दिन पहले भी हुआ झगड़ा :सुमेला गांव के रहने वाले 38 वर्षीय रामकृष्ण केवट अपनी पत्नी 35 साल की पत्नी आशाबाई केवट पर शक करता था. पति को शक था कि उसकी पत्नी का प्रेमप्रसंग गांव के ही युवक के साथ चल रहा है. इसी बात को लेकर उसका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था. रामकृष्ण और उसकी पत्नी आशा के बीच एक दिन पहले भी झगड़ा हो गया गया था. इसके बाद आशा अपने मायके करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर गांव चली गई. लेकिन उसी शाम आशा का भाई दीपक केवट उसे छोड़ने आ ससुराल आ गया था.

दिल दहला देने वाली घटना :मंगलवार सुबह 4 बजे पति ने पत्नी की दो बच्चों के सामने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. अपनी बहन आशा की ससुराल आए भाई दीपक केवट ने बताया कि मैं बहन के जेठ के कमरे में सोया हुआ था. मेरी 6 साल की भांजी और 8 साल का भांजा मेरी बहन आशा और बहनोई रामकृष्ण अलग कमरे में सोए हुए थे. रात में एकाएक बच्चों की चीखने की आवाज़ सुनाई दी तो मैं भाग कर बहन के कमरे पर पहुंचा. वहां देखा तो बहन की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. बच्चों ने बताया कि पापा-मम्मी के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद पापा ने कुल्हाड़ी से मां पर हमला कर दिया.

महिला के प्रेमप्रसंग की चर्चा :बताया जाता है कि गांव के एक युवक से रामकृष्ण की पत्नी के साथ कई साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था. रामकृष्ण ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया था परन्तु पत्नी ने रामकृष्ण की बात नहीं मानी. इसी के चलते रामकृष्ण और उसकी पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था. कुछ रोज पूर्व रामकृष्ण की पत्नी झगड़कर मायके चली गई थी. एक रोज पूर्व ही वह वापस ससुराल आई थी. बताया जाता है कि रामकृष्ण की पत्नी के प्रेमी का आना-जाना उसकी रामकृष्ण की ससुराल सिल्लारपुर में भी था.

MP Shahdol खेत में घास काट रही महिला की पड़ोसी ने की धारदार हथियार से हत्या

पत्नी को फोन पर बात करते देखा तो भड़का :एक दिन पहले उक्त युवक सिल्लारपुर से लौट कर आया था और उसने रामकृष्ण को इस बारे में बताया भी था, जिससे रामकृष्ण और भड़का हुआ था. बीती रात रामकृष्ण ने अपनी पत्नी को फोन पर बात करते हुए देख लिया था. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति रामकृष्ण केवट को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details