मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress नेता अजय सिंह ने किया सीधा हमला,ग्वालियर-चंबल इलाका कांग्रेस का गढ़,सिंधिया की बपौती नहीं

मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव नजदीक आते देखकर कांग्रेस नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चारों ओर से घेरना शुरू कर दिया है. शिवपुरी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि ग्वालियर-चंबल इलाका कांग्रेस का गढ़ है और रहेगा. इस इलाके पर सिंधिया की बपौती नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने घोटाला करने में भगवान महाकाल को भी नहीं छोड़ा.

MP Congress leader Ajay Singh
MP Congress नेता अजय सिंह ने किया सीधा हमला

By

Published : Jun 1, 2023, 7:09 AM IST

MP Congress नेता अजय सिंह ने किया सीधा हमला

शिवपुरी।मध्यप्रदेश में 5 माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस व बीजेपी हर स्तर पर तैयारियों में जुट गई हैं. इसी के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह (राहुल भैया) दो दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी पहुंचे. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव हारे थे, कांग्रेस नहीं.

सिंधिया का भ्रम दूर हो जाएगा :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए अजय सिंह ने कहा कि ग्वालियर-अंचल कांग्रेस का गढ़ है, सिंधिया का नहीं. ग्वालियर अंचल में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगा कि यह कांग्रेस का गढ़ है या सिंधिया का.ये इलाका किसी की बपौती नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछली बार कांग्रेस के कुछ विधायक बिक गए थे. इसलिए कांग्रेस सरकार गिर गई. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा और कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी सरकार में घोटाले ही घोटाले :शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे के अब तक अपराजय रहने पर उन्होंने कहा कि तब बात कुछ और थी. सिंधिया कांग्रेस में थे. अब सिंधिया भाजपा में हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं. इस सरकार के नेताओं ने भगवान को भी नहीं छोड़ा. महाकाल मंदिर के निर्माण में घोटाला किया. पूरे मध्यप्रदेश में तमाम योजनाओं में लगातार घोटाले हो रहे हैं. अब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details